कैट द्वारा केन्द्रीय संचार मत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, कैट का प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही टूरिज्म के प्रबंध संचालक इलिया राजा से मिलेगा
शिवपुरी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा अक्टूबर 2025 में पर्यटन के क्षेत्र में उभरता हुआ शिवपुरी, इन्वेस्ट शिवपुरी का दो दिवस का कार्यकग शिवपुरी में आयोजित होगा। जिसके माध्यम से एमएसएमई, पर्यटन, ग्वालियर चम्बल संभाग के ऐसे प्रमुख निवेशक जो कि शिवपुरी में हॉस्पीटल, होटल अन्य निवेश करना चाहते है उन सब को आमंत्रित कर एक संगठित प्रयास किया जाएगा और इस दो दिवसीय कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहेंगे। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन पीएस सहित प्रतिनिधि मण्डल ने नई दिल्ली में सिंधिया से मुलाकात की और कार्यक्रम की विस्तुत रूप रेखा प्रस्तुत की। शीघ्र ही इसकी रूप रेखा को लेकर कैट का प्रतिनिधि मण्डल मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध संचालक इलिया राजा से मुलाकात करेगा।
पूर्व में कैट ने मुद्रा लोन एवं साइबर जागरूकता के संबध में भी शिवपुरी में प्लान किया है जो कि भारत पाकिस्तान युद्ध के कारण आगे बढाना पडा। अब शादियों के सीजन के समाप्त होने पर जुलाई में मुद्रा लोन, अगस्त में साइबर जागरूकता पर सेमीनार और सितम्बर एंव अक्टूबर में इन्वेस्ट शिवपुरी एमएसएमई एवं पर्यटन के क्षेत्र में उभरता शिवपुरी पर कार्य आगे बढेगा। कैट के अध्यक्ष गंगाधर गोयल, सचिव सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष पवन जैन सहित अनेक पदाधिकारी शिवपुरी में कैट के माध्यम से सभी व्यापारी और उदयोगपतियों को साथ लेकर कार्य करेंगे।