डिप्टी कलेक्टर एवं जिपं सीईओ को सौंपा ज्ञापन, मांगें पूरा नहीं होने पर दी कलमबंद-कंप्यूटर बंद आंदोलन की चेतावनी
शिवपुरी। प्रदेश संगठन के आव्हान पर प्रदेश के सभी जिलों के साथ शिवपुरी में भी ग्राम रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल के नाम डिप्टी कलेक्टर एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रोजगार सहायकों ने प्रदेश में हो रही मनमानी कार्यवाहियों को रोकने और 15 वर्षों से लंबित नियमितीकण सहित लंबित मांगों के निराकरण की मांग की है। यदि मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो कमलबंद-कम्प्यूटर बंद आंदोलन की चेतावनी दी गई।
संघ के जिलाध्यक्ष राजेश रावत के अनुसार पिछले तीन महीनों में प्रदेश में 30 से अधिक ग्राम रोजगार सहायकों की असमय मृत्यु हुई है। शासन ने अभी तक किसी को अनुग्रह राशि या अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी है। रोजगार सहायकों की प्रमुख मांगों में पंचायत सहायक सचिव पद पर संविलियन और सचिवों जैसा वेतनमान शामिल है। मृतक सहायकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता और अनुकंपा नियुक्ति की मांग की गई है। साथ ही प्रत्येक माह की 30 तारीख तक मानदेय भुगतान, सचिवों की तरह सेवा नियम और सुविधाएं देने की मांग है। रोजगार सहायकों का कहना है कि पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की सारी जिम्मेदारी उन पर डाली जा रही है। जबकि तकनीकी अमला, सचिव और जनप्रतिनिधियों की भी बराबर जवाबदेही होनी चाहिए। कई जिलों में रोजगार सहायकों को एकतरफा निलंबित किया गया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो शिवपुरी सहित पूरे प्रदेश में 'कलम बंद, कंप्यूटर बंद आंदोलन शुरू किया जाएगा।