दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के दौरान एसपी और आईजी, डीआईजी की आपस में हो गई थी बहस, कहा- ऐसा व्यवहार लोकसेवा में खेदजनक
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव को पहली बार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। उनके द्वारा सीएसपी के साथ प्रेम प्रसंग की खबरों के बाद लगातार विवाद सामने अपने पर कटनी एसपी अभिजीत रंजन को हटा दिया है वहीं सीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके अलावा दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के दौरान एसपी और आईजी, डीआईजी की आपस में बहस हो गई थी इसके बाद सीएम ने संज्ञान लेते हुए दतिया एसपी, चंबल रेंज आईजी एवं डीआईजी को भी हटा दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है। इस कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के दौरान एसपी और आईजी, डीआईजी की आपस में बहस हो गई थी। भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के सामने हुए विवाद की जानकारी सीएम तक पहुंची। इस पर सीएम ने संज्ञान लेते हुए तीनों अफसरों को हटा दिया है। दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा का अपनी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा और कटनी एसपी अभिजीत रंजन के साथ विवाद शनिवार को एक बार फिर सामने आया था। तहसीलदार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने सीएसपी आवास पर उनके परिवारवालों के साथ मारपीट की है। पुलिस ने घर की महिलाओं और आठ साल के बेटे को थाने ले जाकर पीटा है। ये सब कटनी एसपी के निर्देश पर हुआ है। इधर, एसपी अभिजीत रंजन ने इस आरोप को गलत बताया है। सीएसपी ख्याति मिश्रा ने कहा कि उनके तहसीलदार पति ने खुद ही बंगले पर पहुंचकर कर्मचारियों को भगाया है। दरअसल, सीएसपी ख्याति मिश्रा कटनी में पदस्थ थीं। एक हफ्ते पहले ही उनका ट्रांसफर अमरपाटन में बतौर एसडीओपी हुआ है। इस वजह से शनिवार रात वह सामान ले जाने के लिए सिविल लाइन स्थित सीएसपी बंगले पर आईं थी। कर्मचारी सामान पैक करने में लगे थे।