शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बोर की केबल चोरी करने वाले आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी गया माल एवं वाहन सहित कुल 68,000 रुपये की संपत्ति बरामद की है। घटना 26 जुलाई की रात ग्राम सांपरारा स्थित शिवशंकर महाविद्यालय परिसर में हुई थी, जहां से फरियादी दीपक शर्मा पुत्र अशोक शर्मा उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम एचवाड़ा की बोर की लाइट की लगभग 100 मीटर लंबी केबल चोरी हो गई थी। इसकी अनुमानित कीमत 18,000 रुपये आंकी गई।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनन्द राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। टीम को 27 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोटरसाइकिल पर केबल लेकर ककरई की ओर से बैराड़ की तरफ आ रहा है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ककरई तिराहे पर चेकिंग लगाई और संदेह के आधार पर एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक 33 एमएस 6750 सवार युवक को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम मिलन धाकड़ पुत्र सीताराम धाकड़ (उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम मकलीझरा) बताया। जांच में उसके पास प्लास्टिक के कट्टे में रखी चोरी गई केबल बरामद हुई। आरोपी से चोरी की गई 100 मीटर केबल कीमतर 18,000 रुपए के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमत 50,000 रुपए भी जब्त की गई। कुल बरामद सामग्री की कीमत 68,000 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तारी की पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि दशरथ सिंह राजपूत, आरक्षक धर्मपाल धाकड़, रविंद्र धाकड़, लोकेन्द्र सिंह, मांगीलाल गुर्जर, अतर सिंह रावत और राजेन्द्र प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।