शिवपुरी। पुलिस की रात्रिकालीन गश्त अपराधों की रोकथाम, संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण एवं आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने 26-27 जुलाई की रात्रि को मायापुर थाने का औचक निरीक्षण किया। वहीं रात्रि गश्त दल को सजग, सतर्क एवं नियमित पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओपी श्री शर्मा ने न केवल थानों की व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से परीक्षण किया, बल्कि रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ गश्त करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए। इस दौरान थाना मायापुर में रात्रि ड्यूटी पर आरक्षक चंद्रभान पुरी तत्परता के साथ उपस्थित मिले। वहीं बुलाए जाने पर थाना प्रभारी नीतू सिंह तत्काल थाने पर उपस्थित हुईं जो यह दर्शाता है कि थाना स्टाफ सजग और उत्तरदायी है। इसके बाद थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक टीप लगाई गई एवं सभी अभिलेखों को समय पर अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीसीटीवी निगरानी की स्थिति संतोषजनक पाई गई, कुल 13 में से 11 कैमरे चालू स्थिति में थे। थाने में हवालात खाली पाई गई, जिसमें कोई बंदी मौजूद नहीं था। थाने में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। एसडीओपी श्री शर्मा का यह औचक निरीक्षण ना केवल पुलिसिंग में अनुशासन को मजबूत करता है, बल्कि इससे पुलिस बल में उत्तरदायित्व की भावना भी प्रबल होती है। यह कदम जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं भरोसेमंद बनाएगा।