अग्रवाल महिला मंडल के चुनाव संपन्न, टीना गुप्ता अध्यक्ष एवं ज्योति सिंघल को बनीं सचिव

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
अग्रवाल महिला मंडल की आवश्यक बैठक पीएस होटल में आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन संरक्षक मंडल की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया। समाज सेवा व संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली महिलाओं को पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई।

टीना गुप्ता को उनकी सामाजिक सक्रियता एवं संगठन में योगदान को देखते हुए अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। उनके नेतृत्व में गठित नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष आशू अग्रवाल, सह उपाध्यक्ष बबीता अग्रवाल, सचिव ज्योति सिंघल, सह सचिव अंजू गर्ग एवं प्रार्थना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोनिका गर्ग, सह कोषाध्यक्ष अनीता बंसल, सांस्कृतिक सचिव शीला मित्तल, अनीता गुप्ता एवं सुधा अग्रवाल तथा इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में अंशु अग्रवाल, बबीता गर्ग एवं राधा बंसल को भी शामिल किया गया है। बैठक के उपरांत महिलाओं के लिए मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें प्रथम पुरस्कार अंजू गर्ग, द्वितीय पुरस्कार अंशु अग्रवाल, तृतीय पुरस्कार पुष्पा मित्तल, पंक्चुअलिटी गेम में मधु मित्तल विजेता रहीं। विजेताओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष संध्या मित्तल ने किया तथा अंत में नवनियुक्त अध्यक्ष टीना गुप्ता ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top