शिवपुरी। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान जनवेद सिंह जाटव की असमय मृत्यु के बाद उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) गुरुद्वारा चौक शाखा ने तत्परता दिखाते हुए जवान की सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत मात्र 15 दिन में ही 10 लाख रुपये का क्लेम सेटल कर चेक प्रदान किया। सोमवार को बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ज्योति रंजन, मुख्य प्रबंधक आशीष दुबे, मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव, सहायक प्रबंधक परमाल सिंह एवं संजय वर्मा सहित बैंक अधिकारी मौजूद रहे।
बैंक प्रबंधन ने बताया कि यह बीमा राशि सैलरी पैकेज सुविधा के अंतर्गत दी गई है, ताकि जवानों के परिजनों को किसी भी विपत्ति की घड़ी में तुरंत सहयोग मिल सके। मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव ने कहा कि एसबीआई सदैव देश की सेवा में जुटे जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है। बैंक की प्राथमिकता है कि शहीदों और दिवंगत सैनिकों के परिवारों को त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। यह पहल न केवल परिवार के लिए राहत का संबल बनी, बल्कि यह भी दर्शाती है कि एसबीआई जवानों की सेवा और उनके परिवारों के हितों को सर्वोपरि मानता है।