पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा : लैब टेक्नीशियन और मरीज में भिड़ंत, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पोहरी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया, जब शुगर जांच कराने पहुंचे मरीज और लैब टेक्नीशियन के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि मरीज ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कटरा मोहल्ला निवासी विष्णु गुप्ता इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर ने उन्हें शुगर टेस्ट कराने लैब भेजा, जहां ड्यूटी पर मौजूद लैब टेक्नीशियन पुष्पेंद्र पाराशर से जांच करने को कहा गया। आरोप है कि टेक्नीशियन भड़क गया और मरीज से गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की तथा लात मारने की कोशिश की। मरीज विष्णु गुप्ता ने मौके पर ही मोबाइल से वीडियो बना लिया और घटना की शिकायत बीएमओ व पोहरी थाना पुलिस में दर्ज कराई। पीड़ित मरीज का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है, इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

इनका कहना है 

इस संबंध में कायत प्राप्त हो गई है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

डॉ. दीक्षांत गुधैनिया, बीएमओ पोहरी  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top