शिवपुरी। तथागत फाउंडेशन एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 13 अगस्त को शाम 4 से 6 बजे तक न्यू ब्लॉक विद्या मंदिर स्कूल के पास स्थित गायत्री परिवार एक्यूप्रेशर हेल्थ पार्क में निशुल्क कैंसर परीक्षण एवं निदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में महिलाओं के लिए स्तन (ब्रेस्ट) और गर्भाशय (यूट्रस) कैंसर का परीक्षण एवं निदान महिला चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। विशेष रूप से एफएनएसी, पैप स्मीयर, पंच बायोप्सी, इन प्रिंट साइटोलॉजी जैसी जांचें पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। यह शिविर प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे बुधवार को आयोजित किया जाता है। डॉ. पी.के. खरे ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना, भ्रांतियों का निराकरण करना और समय पर इलाज सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट और यूट्रस कैंसर के अलावा, जिन मरीजों को मुख पूरा न खुलना, मुंह की झिल्ली में असामान्यता, दवाओं से न भरने वाले छाले, शरीर में कहीं भी गांठ या न भरने वाले घाव, किसी भी भाग से असामान्य रक्तस्राव, आवाज में बदलाव जैसे लक्षण हैं, वे भी अपनी जांच करा सकते हैं। तथागत फाउंडेशन की सचिव श्रीमती पुष्पा खरे, श्वेता, आकांक्षा गौड़, प्रीति जैन, नम्रता गौतम सहित संस्था की सभी महिला सदस्यों ने जिले की महिलाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।