सीईओ जैन का सख्त निर्देश
शिवपुरी। जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। विगत दिवस जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन (आईएएस) ने रामराज गार्डन में जनपद पंचायत करैरा क्षेत्र के सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों एवं नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीईओ जैन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 सितम्बर 2025 तक हर पात्र हितग्राही को शत-प्रतिशत आवास उपलब्ध कराए जाएं।
बैठक में उन्होंने जोर देकर कहा कि जनमन आवास गरीब परिवारों के सपनों से जुड़ी योजना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पंचायत सचिवों और संबंधित अधिकारियों को ई-केवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण करने, हितग्राहियों के नामों का सत्यापन कराने और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। सीईओ जैन ने कहा कि हर हितग्राही तक योजना का लाभ पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर कार्य करें, ताकि कोई भी पात्र परिवार आवास से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रगति की समीक्षा लगातार की जाएगी और जो अधिकारी-कर्मचारी कार्य में ढिलाई बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्यवाही तय है। बैठक में जनपद सीईओ करैरा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन का यह प्रयास जिले में आवासहीन परिवारों को छत उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।