काहे तेरी अखियों में पानी, प्रेम दीवानी मीरा… भजनों से गूंजा सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण

MP DARPAN
0



शिवपुरी।
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण भक्तिरस में डूबा नजर आया। स्वराज संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद तथा श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या ने भक्तों को श्रीकृष्ण भक्ति में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र जैन ने मां सरस्वती व भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। तत्पश्चात सभी कलाकारों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

भजन संध्या में बाहर से आए सुप्रसिद्ध गायक कलाकार पीयूष तांबे, प्रतीक्षा तांबे, सुरेंद्र परिहार, पुनीत द्विवेदी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं स्थानीय कलाकारों में मुकेश आचार्य, नीरज राणावत और आद्या खरे ने भी अपनी स्वर लहरियों से श्रोताओं को कृष्णमय कर दिया। काहे तेरी अखियों में पानी… और प्रेम दीवानी मीरा… जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा ने किया और आभार प्रदर्शन डीईओ विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडीईओ विनीत शर्मा, जिला खेल अधिकारी चन्द्रशेखर बेमटे, आरपीएस कुशवाह, एडीपीसी अतर सिंह राजोरिया, बीआरसीसी केपी जैन, राकेश आचार्य, स्नेह रघुवंशी, दिनेश गर्ग सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ और श्रद्धालु उपस्थित रहे। भजन संध्या देर रात तक चलती रही और हर भजन पर तालियों और राधे-श्याम के जयकारों से पूरा परिसर गूंजता रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top