भिंड। मालनपुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अपनी समस्याओं से त्रस्त हैं और अब उनका सब्र जवाब देता दिख रहा है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के अधिवक्ता गुडडू वाल्मीकि ने मालनपुर प्रवास के दौरान सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर उनकी समस्याएँ सुनीं।
बैठक में कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले चार साल से लगातार नगर परिषद में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो स्थायी किया जा रहा है और न ही उनके हक-अधिकारों का सम्मान। कर्मचारियों के अनुसार अधिकारियों द्वारा उन्हें आउटसोर्सिंग में डालने की प्रक्रिया चलाई जा रही है, वेतन वृद्धि के एरियर का भुगतान अब तक नहीं किया गया, ईपीएफ कटौती और जमा न होने से भविष्य सुरक्षित नहीं, सुरक्षा उपकरण और काम करने के साधन तक मुहैया नहीं कराए जा रहे। इन समस्याओं पर गंभीरता जताते हुए एडवोकेट गुडडू बाल्मीकि ने साफ कहा कि सफाई कर्मचारी समाज का सबसे अहम हिस्सा हैं, उनका शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जल्द ही उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल और जन आंदोलन करने पर मजबूर होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही निकाय अधिकारियों और कलेक्टर भिंड को ज्ञापन देकर इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की जाएगी। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे, रामसेवक बाल्मीकि, जीतू, आकाश, सुखवीर सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।