शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश और चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत भौंती थाना पुलिस ने बुधवार को सलैया गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर बड़ी सफलता हासिल की।
भौंती थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत के अनुसार, पहली कार्रवाई में आरोपी रामकिशन लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी सलैया के घर से पुलिस ने दबिश देकर 7 पेटी देशी मदिरा 63 लीटर और 24 कैन बॉल्ट कंपनी की बीयर 12 लीटर जब्त की, जिसकी कीमत करीब 38,600 रुपये आंकी गई। मौके से आरोपी रामकिशन को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में आरोपी नन्दराम लोधी के घर पर दबिश दी गई। पुलिस को देख आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर छत से भाग गया। तलाशी के दौरान पुलिस को घर में 11 पेटी देशी मदिरा 99 लीटर और 72 कैन बॉल्ट बीयर 36 लीटर बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 65,800 रुपये निकली। आरोपी फरार है, जिस पर थाना भौंती में अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। दोनों कार्रवाइयों में कुल 210 लीटर अवैध शराब कीमत करीब 1,04,400 रुपये की बरामद हुई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत सहित प्रआर प्रह्लाद यादव, अशोक तिवारी, हिमाचल रावत, अभयराज सिंह, दुर्गा विजय, आलोक जैन, दीपेन्द्र गुर्जर, अनीता शर्मा, रामप्रसाद, बृजेश राणा, पीकेश राहुल व सैनिक हरिकिशन एवं सोवरन सिंह की विशेष भूमिका रही।