विहिप स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 23 को बैराड़ में, बहेगी कविता की रसधारा

MP DARPAN
0

प्रख्यात कवियों संग बजरंग दल के बड़े नेता होंगे शामिल


शिवपुरी।
विश्व हिन्दू परिषद के 61वें स्थापना दिवस पर इस बार बैराड़ नगर बनेगा साहित्य और संस्कार का संगम। नगर के व्यास मैरिज गार्डन में 23 अगस्त की शाम 6 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा, जिसमें देशभर से हास्य, वीर, श्रृंगार, गज़़ल और गीत रस के प्रख्यात कवि-कवियत्रियां शिरकत करेंगे।

आयोजन में वीर रस के प्रख्यात कवि मुकेश मोलवा, हास्य कवि कुलदीप रंगीला और आशुतोष ओज, कवियत्री पलक सिकरवार, अंजली गुप्ता, कवि शिवम सिसोदिया, प्रदीप अवस्थी, सौरव सरस, श्याम सरल, सतीश किंकर सहित कई नामचीन कवि मंच को सजाएँगे। उनके काव्यपाठ से नगरवासियों को एक से बढ़कर एक रचनाओं का आनंद मिलेगा। स्थापना दिवस के इस आयोजन में प्रदेश संयोजक मप्र-छत्तीसगढ़ बजरंग दल विश्ववर्धन भट्ट, विहिप प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू बर्मा, प्रांत संयोजिका मातृशक्ति अनीता सिकरवार, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल, विभाग संगठन मंत्री राजा सिसोदिया, विभाग मंत्री नरेश ओझा, विभाग सह संयोजक कुलदीप सिसोदिया, जिला मंत्री विनोद पुरी, जिला संयोजक सुनील राठौर आदि शामिल होंगे। इन पदाधिकारियों के आगमन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है और प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। कवि सम्मेलन को लेकर नगरवासी और परिषद-बजरंग दल कार्यकर्ता जोश में हैं। सोशल मीडिया से लेकर चौराहों तक कार्यक्रम की चर्चा है। पिछले साल की तरह इस बार भी कवि सम्मेलन बैराड़ की सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त करेगा। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल बैराड़ संयोजक प्रिंस प्रजापति का कहना है कि नगरवासियों के सहयोग से आयोजित यह कवि सम्मेलन साहित्यिक रसधार बहाएगा और स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top