शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना देहात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 100 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब और एक स्विफ्ट डिज़ायर कार समेत कुल 5.10 लाख रुपए का मशरूका ज़ब्त किया है। इस दौरान आरोपी मेंवा बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सतेरिया को गिरफ्तार किया गया।
देहात टीआई जितेंद्र मावई के अनुसार, आज इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि स्लेटी रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार क्रमांक एमपी 04 सीई 6673 से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें 50-50 लीटर की दो केन में कुल 100 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद शराब व वाहन ज़ब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई के नेतृत्व में प्रआर. सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. दीपचंद्र, प्रआर. आदेश धाकड़, आर. देशराज मावई, सचेन्द्र शर्मा, बदन सिंह एवं अरुण मेवा फरौस की विशेष भूमिका रही।