बैराड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हरियाणा के सिरसा से अपहृत नाबालिग को सुरक्षित किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
बैराड़ थाना पुलिस ने हरियाणा के सिरसा से एक अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन व एएसपी संजीव मुले तथा एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।

बैराड़ टीआई रविशंकर कौशल के अनुसार, 28 जुलाई 2025 को बैराड़ निवासी आशा पत्नी कमलसिंह परिहार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत पर अपराध क्रमांक 256/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल ने तत्काल एक टीम गठित की जिसमें सउनि सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, आर. लोकेन्द्र, अखलेश धाकड़ एवं महिला आर. वैशाली श्रीवास्तव को शामिल किया। टीम को सिरसा, हरियाणा रवाना किया गया, जहां कड़ी मेहनत और तकनीकी सहायता के जरिए पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा बाथम उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम ऊँची बरोद, थाना बैराड़ को नाबालिग बालिका सहित पकड़ लिया। आरोपी पर प्रकरण में आगे धारा 96, 64(1) बीएनएस, 5एल/6 पॉक्सो एक्ट, 3(1)(w)(i), 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में निरीक्षक रविशंकर कौशल, सउनि सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, आर. लोकेन्द्र, आर. अखलेश धाकड़ एवं महिला आर. वैशाली श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top