शिवपुरी। बरसात ने एक बार फिर रेलवे के अधूरे इंतज़ामों की पोल खोल दी है। मनियर स्थित रायचंद्र खेड़ी गाँव जाने वाले अंडरब्रिज में पानी इतना भर गया कि पूरा पुल तालाब में बदल गया। इसी तालाब में एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी धँस गई, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और ट्रैक्टर की ताकत ने बड़ा हादसा टाल दिया।
व्यस्ततम मार्ग होने के कारण यहाँ रोज़ हजारों लोग गुजरते हैं, मगर बारिश में यह रास्ता सपनों का पुल नहीं, मुसीबत का जंजाल बन जाता है। रेलवे का करोड़ों का यह प्रोजेक्ट अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का प्रतीक बन चुका है। हल्की सी बरसात में भी 8-10 फीट पानी भरकर अंडरब्रिज को तालाब बना देता है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ने पुल तो बना दिया, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की। नतीजा यह कि हर बारिश में हमारी गाड़ियाँ नाव और ट्रैक्टर की मोहताज हो जाती हैं।