सुरक्षाकर्मी नगर परिषद उपाध्यक्ष से बोले- अब सिंधिया जी से मिलकर दिखाओ… बाहर निकलकर देखता हूं
शिवपुरी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के टूरिस्ट विलेज से रवाना होने से पहले का माहौल अचानक गरमा गया। भीड़भाड़ और अफरा-तफरी के बीच बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष भोले यादव व जिला पंचायत सदस्य अवधेश बेड़िया अपने समर्थकों के साथ रस्से की बैरिकेडिंग के बाहर खड़े थे।
इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें वहां से हटने को कहा। जब उपाध्यक्ष भोले यादव ने जवाब दिया कि हम तो पहले ही बाहर खड़े हैं, अब कहां जाएं? तो सुरक्षाकर्मी तमतमा गया और बोल पड़ा कि अब सिंधिया जी से मिलकर दिखाओ… बाहर निकलकर देखता हूं। यही जुमला विवाद की वजह बन गया और दोनों पक्षों में तीखी नोंकझोंक हो गई। स्थिति बिगड़ने लगी तो मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामला शांत कराया।