दिनारा तालाब में गोवंश की मौतें थम नहीं रहीं, गौ सेवक कल्लू महाराज बोले- ग्रिल लगाओ वरना अनशन करेंगे

MP DARPAN
0




शिवपुरी।
तालाब पर सुरक्षा ग्रिल न होने से गोवंश लगातार तालाब में गिरकर अपनी जान गंवा रहे हैं। अब गौ सेवक कल्लू महाराज ने आवाज बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई है कि दिनारा तालाब पर जल्द से जल्द ग्रिल लगवाई जाए, ताकि इन हादसों पर रोक लग सके।

कल्लू महाराज ने बताया कि यह समस्या बीते 4 साल से बनी हुई है। भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव और विधायक रमेश खटीक को भी अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक समाधान नहीं निकला। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर जनप्रतिनिधि और प्रशासन नहीं जागे तो वे ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठेंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की होगी। कल्लू महाराज ने कहा कि यदि तालाब पर ग्रिल नहीं लगाई गई और किसी गोवंश या बच्चे की जान गई, तो अनशन ही हमारा आखिरी रास्ता होगा।

खतरा सिर्फ गोवंश तक सीमित नहीं

तालाब के पास स्थित तोर मोदी स्कूल में रोजाना सैकड़ों बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं। कल्लू महाराज ने आशंका जताई कि अगर कोई बच्चा तालाब में गिर गया तो यह बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी।

ग्रामीणों की मांग भी बुलंद

इस मुद्दे पर ग्रामीण भी एकजुट होकर खड़े हो गए हैं। लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, शीशपाल सिंह यादव, सोनू केवट, सत्यम पाठक, संजू ठाकुर, जितेंद्र लोधी, अजय लोधी और जयराम लोधी सहित कई ग्रामीणों ने तालाब पर ग्रिल लगाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top