बुजुर्ग महिला की पुस्तैनी यादों का घर बारिश में ढहा, मुआवजे की आस में भटक रही

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
नरवर नगर परिषद के वार्ड नं. 12 की 70 वर्षीय दांती जाटव का घर, जिसमें पीढ़ियों की यादें बसती थीं, पिछले महीने हुई तेज बारिश में ढह गया। अब वह अपने घर की राख में खोई यादों और मुआवजे की उम्मीद के साथ भटक रही हैं।

दांती जाटव ने बताया कि तहसील में मुआवजे के लिए आवेदन दिया था, लेकिन पटवारी मौके पर नहीं पहुंचे। आज उन्होंने एसडीएम करेरा अजय शर्मा को आवेदन सौंपते हुए मदद की गुहार लगाई। एसडीएम ने बुजुर्ग महिला को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। स्थानीय लोग कहते हैं कि 70 की उम्र में भी बुजुर्गों को अपने ही घर और मुआवजे के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, जो प्रशासन की धीमी कार्यवाही पर सवाल उठाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top