केंद्रीय मंत्री सिंधिया की डबल सौगात: अशोकनगर के बच्चों को शिक्षा, मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएँ

MP DARPAN
0


अशोकनगर।
22 वर्षों से चली आ रही केंद्रीय विद्यालय की मांग पूरी होने के बाद आज पथरिया स्थित नवीन केंद्रीय विद्यालय में बच्चों और अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विद्यालय का दौरा किया और छात्रों को वाटर प्यूरीफायर, कंप्यूटर सिस्टम, खेल सामग्री, संगीत यंत्र और पुस्तकालय की किताबें भेंट कीं।

विद्यालय आगमन पर विद्यार्थियों ने बैंड, धुन और सरस्वती वंदना के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री ने कक्षाओं और एक्टिविटी रूम का भ्रमण कर बच्चों से संवाद किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। 196 विद्यार्थियों के इस विद्यालय का संचालन स्थायी भवन बनने तक डायट भवन से होगा। सिंधिया ने शिक्षा के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी डबल सौगात दी। अपनी सांसद निधि से जिला चिकित्सालय अशोकनगर को 32 लाख रुपए की अत्याधुनिक एंबुलेंस और सिविल अस्पताल चंदेरी को 18 लाख रुपए की बेसिक लाइफ़ सपोर्ट एंबुलेंस प्रदान की, जिन्हें हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया गया। सिंधिया ने कहा कि बच्चों को आधुनिक साधनों से शिक्षित करना और मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना ही असली विकास है। 22 साल पुरानी मांग को पूरा कर उन्होंने न केवल बच्चों का भविष्य संवारने का सपना पूरा किया, बल्कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में भी महत्वपूर्ण सुधार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top