रिटायर्ड डीएसपी पिता का दर्द, परिवार की बेरहमी

MP DARPAN
0

रिटायर्ड डीएसपी को ही अपनों ने बनाया कैदी : रस्सी से बांधा, घसीटा और लूट लिया सबकुछ


शिवपुरी।
कभी समाज की रक्षा के लिए वर्दी पहनने वाला पुलिस अधिकारी आज अपने ही घरवालों से न्‍याय की भीख मांग रहा है। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव में रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव उम्र 62 वर्ष के साथ पत्नी और बेटों ने ऐसा अमानवीय व्यवहार किया, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया।

पत्नी और बेटों ने उन्हें रस्सी से बांधकर जमीन पर घसीटा। एक बेटा सीने पर बैठ गया, दूसरा पैरों को खींचता रहा और पत्नी ने मोबाइल व एटीएम कार्ड छीन लिया। शोर सुनकर जब पड़ोसी आए तो तीनों भाग निकले। प्रतिपाल सिंह ने थाने में आवेदन देकर मोबाइल और एटीएम वापस दिलाने की गुहार लगाई है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं कराई। कारण पूछे जाने पर उनकी आवाज भर्रा गई कि  बेटों का भविष्य खराब नहीं करना चाहता… बड़े को 5 लाख, छोटे को 15 लाख देने का वादा किया था। बेटी की शादी करनी है। इसलिए चुप रहना ही बेहतर समझा। बीते 31 मार्च को ही श्योपुर जिले की महिला सेल से डीएसपी पद से रिटायर हुए प्रतिपाल अब गांव में अकेले रह रहे हैं। पत्नी माया यादव दोनों बेटों के साथ झांसी में रहती है, जबकि बेटी गोरखपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। यह घटना सिर्फ एक पिता का दर्द नहीं, बल्कि उस कड़वी सच्चाई का आईना है जिसमें अपनों से ही इंसान सबसे ज्यादा आहत होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top