गोपालपुर में वन अमले की बड़ी कार्रवाई: जंगली सूअर का अवैध मांस बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव के निर्देशन में सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी माधव सिंह सिकरवार एवं सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीव वर्मा के नेतृत्व में सबरेंज गोपालपुर की बीट गोपालपुर के ग्राम गोपालपुर में आशारानी चौराहा पर सूचना के आधार पर स्थानीय वन अमले ने वन्य प्राणी जंगली सूअर का कटा हुआ मांस जब्त किया। इस कार्रवाई में दो आरोपी प्रकाश पुत्र किसना आदिवासी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर एवं ब्रजेश पुत्र प्रकाश आदिवासी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 500/23 दर्ज किया गया और उन्हें माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला शिवपुरी के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में जिला जेल शिवपुरी भेजने के आदेश दिए। सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी माधव सिंह सिकरवार को विगत दिनों से वन क्षेत्र के आस-पास अवैध शिकार और वन्य प्राणियों के अपराधों की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इस कार्रवाई से अवैध शिकार की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। वनमंडलाधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव ने इस मामले पर कठोर चेतावनी दी है कि वन और वन्य प्राणियों के अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top