शिवपुरी। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों का एकमात्र अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती की मध्य भारत प्रांत शिवपुरी कार्यकारिणी का गठन आज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सोवरन सिंह तोमर अध्यक्ष मध्य भारत प्रांत एवं निर्मल सिंह चौहान संयुक्त महामंत्री मध्य भारत प्रांत उपस्थित रहे।
नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत पटेल एंड संस पडोरा, उपाध्यक्ष राकेश जैन अमोल, महामंत्री रविंद्र शिवहरे कोलारस, संयुक्त महामंत्री नितिन चौकसे करैरा, कोषाध्यक्ष दिनेश वर्मा शिवपुरी, कार्यकारी सदस्य संजीव जैन एवं संस्कूति जैन, संरक्षक सदस्य रमेश अग्रवाल बदरवास एवं भरत अग्रवाल नारियल वाले शामिल हैं। इस अवसर पर सभी नवचयनित पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाकर समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।