शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पति-पत्नी के झगड़े में पति इतना बेकाबू हो गया कि उसने डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर पत्नी की जान ले ली। यह खौफनाक नजारा घर में मौजूद तीन मासूम बच्चों ने अपनी आंखों से देखा।
बस स्टैंड के पीछे कालामढ़ मोहल्ले में रहने वाला बनवारी कुशवाह उम्र 27 वर्ष अक्सर पत्नी सीमा कुशवाह से विवाद करता था। रविवार रात भी दोनों में कहासुनी हुई। गुस्से में आकर बनवारी ने पास रखा डंडा उठाया और सीमा के सिर पर जोरदार वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगते ही वह मौके पर ही बेहोश हो गई। सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो सीमा खून से लथपथ पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी मिली। पास में खून से सना डंडा भी पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी पति बनवारी कुशवाह के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन उसकी तलाश तेज कर दी गई है।


