शिवपुरी। भौंती कस्बे में शनिवार रात दुकानदार पर हुए जानलेवा हमले ने सनसनी फैला दी। पांच-छह हमलावर लाठी-डंडे और कट्टा लेकर दुकान पर पहुंचे, गाली-गलौज के बीच दीपक शर्मा ने डंडे से दुकानदार के सिर पर वार किया, जबकि एक अन्य युवक ने 315 बोर का देशी कट्टा से फायर किया, जो दुकान की शटर में जा लगा। धमकी देकर आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने महज़ घंटों में मामला सुलझा दिया।
एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, एएसपी संजीव मुले के मार्गदर्शन और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में भौंती निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत ने दबिश देकर पटसेरा निवासी वीकेश यादव (21), भगत सिंह यादव (20) और पायगा निवासी पवन लोधी (20) को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, जिंदा राउंड, तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में सउनि जितेन्द्र जाट, अभयराज सिंह, ब्रजेश राणा, दुर्गा विजय रावत, आलोक जैन और रामप्रसाद गुर्जर की अहम भूमिका रही।