ऑपरेशन मुस्कान के तहत 12 घंटे में अपहृत नाबालिग बालक सुरक्षित बरामद

MP DARPAN
0

शिवपुरी। कोतवाली थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेहतरीन तत्परता दिखाते हुए अपहृत नाबालिग बालक को महज 12 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस त्वरित कार्रवाई से परिजनों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई।

जानकारी के अनुसार 11 सितंबर 2025 को फरियादी उम्र 39 वर्ष निवासी न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका 13 वर्षीय पुत्र घर से बिना बताए लापता हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 588/25 धारा 137(2) बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में, कोतवाली थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। लगातार खोजबीन के बाद टीम ने 12 सितंबर 2025 को बालक को शिवपुरी से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया। उक्त कार्रवाई में टीआई कृपाल सिंह राठौड़, प्रआर. मनीष पचौरी, प्रआर. शैतान सिंह, प्रआर. राजवीर सिंह, प्रआर. सीताराम मीणा की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top