दून पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया देहात थाने का भ्रमण, टीआई मावई ने दी सुरक्षा और अनुशासन की सीख

MP DARPAN
0

शिवपुरी। बच्चों में अनुशासन, जागरूकता और आत्मविश्वास की भावना विकसित करने के उद्देश्य से दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को देहात थाना शिवपुरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। 

थाने पर पहुंचकर बच्चों का स्वागत थाना प्रभारी जितेंद्र मावई एवं स्टाफ ने किया। इस अवसर पर टीआई श्री मावई ने बच्चों से संवाद करते हुए गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि किसी भी तरह की अव्यवहारिक या असुरक्षित परिस्थिति का सामना करने पर बच्चे तुरंत अपने माता-पिता, स्कूल प्रबंधन या भरोसेमंद व्यक्ति को बताएं। थाना प्रभारी श्री मावई ने छात्रों को अनुशासन और अध्ययन के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में सफलता का मूलमंत्र है अनुशासन और मन लगाकर पढ़ाई करना। थाना स्टाफ ने बच्चों को थाने की कार्यप्रणाली और पुलिस व्यवस्था से भी अवगत कराया। इस अवसर पर अकादमिक कॉर्डिनेटर रुबीना खान, नीतू मेम और प्रदीप सर भी उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन ने थाना प्रभारी एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से बच्चों में जागरूकता, आत्मविश्वास और सुरक्षा की समझ विकसित होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top