मानव वेलफेयर सोसायटी एवं माँ अम्बे एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में गरबा-डांडिया, भजन संध्या, मेडिकल कैम्प और 90 फीट ऊँचे रावण दहन का होगा
शिवपुरी। गांधी पार्क मैदान इस बार सिर्फ भक्ति और गरबा की गूंज से ही नहीं, बल्कि सामाजिक संदेश और स्वास्थ्य जागरूकता से भी सराबोर रहेगा। मानव वेलफेयर सोसायटी एवं माँ अम्बे एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 15वां नव दुर्गा महोत्सव 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 शिवपुरीवासियों के लिए आस्था, संस्कृति और समाजसेवा का दुर्लभ अवसर लेकर आ रहा है। समिति द्वारा बीते 15 वर्षों से निरंतर हो रहे इस आयोजन में इस बार भी धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। उक्त जानकारी समिति द्वारा होटल मातोश्री में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी गई। इस अवसर पर राजेश ठाकुर, मुकेश जैन मगरौनी, राजीव भाटिया, संतोष शिवहरे, विवेक शिवहरे, गजेंद्र शिवहरे, किशोर जैमिनी, टानू राजोरिया, सतीश शर्मा, प्रवीण पांडे, गोपाल गोड़, संतोष वर्मा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का विवरण
-21 सितम्बर को माताजी का आगमन एवं कलश यात्रा दोपहर 1:30 बजे
-22 सितम्बर को माताजी की स्थापना प्रात: 7:30 बजे से, रंगोली प्रतियोगिता (सायं 4 बजे से) महा आरती 8:00 बजे पश्चात धनुची आरती के बाद गरबा डांडिया
-23 सितम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता प्रात: 10 बजे से, गणेश प्रतिमा सजाओ प्रतियोगिता सायं 6 बजे से महा आरती धनुची आरती गरबा डांडिया प्रतिदिन रहेंगे
-24 सितम्बर को हेल्थ कैम्प प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिसमें फिजियोथेरेपी- श्रीमती स्मिता गोयल, होम्योपैथिक- डॉ. रवि गोयल, आयुर्वेदिक- डॉ. अनिल वर्मा
-25 सितम्बर को झाँसी के विशेषज्ञ डॉ. एन.एस. सेंगर (नेफ्रोलॉजिस्ट एमडी), डॉ. आर.पी.एस. बुंदेला (गैस्ट्रोलॉजिस्ट एमडी), डॉ. प्रतीक शिवहरे (चर्म रोग विशेषज्ञ)।
-26 सितम्बर को रात्रि जागरण, भजन संध्या एवं खाटू श्याम दरबार जबलपुर के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा, रात्रि 9 बजे से, छप्पन भोग एवं पूड़ी-सब्जी वितरण
-27 सितम्बर लाइव गरबा-डांडिया बॉम्बे के डी.जे. कलाकारों द्वारा, रात्रि 8 बजे से
-28 सितम्बर को ग्वालियर के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा हेल्थ कैम्प प्रात: 10 बजे से चिकित्सक डॉ. आकाश मोदी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. मुकेश रावत (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. दीपक चौपड़ा (चेस्ट फिजिशियन) एवं इंटर क्लब डांडिया प्रतियोगिता रात्रि 8 बजे से
-29 सितम्बर को स्कूल एवं प्रोफेशनल ग्रुप गरबा-डांडिया प्रतियोगिता रात्रि 8 बजे से
-30 सितम्बर को हवन पूजन प्रात: 7 बजे से, माताजी का विसर्जन दोपहर 3 बजे से
-2 अक्टूबर को श्रीराम शोभायात्रा हनुमान मंदिर से कोर्ट रोड, आर्य समाज रोड, न्यूब्लॉक चौराहा, हंस बिल्डिंग होते हुएगांधी पार्क मैदान तक, समय-दोपहर 3 बजे से, 90 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन एवं दशहरा मिलन समारोह सायं 7 बजे से, प्रतिदिन सायं 7:30 बजे संगीतमय महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों दीपों की जगमगाहट भक्तों को अलौकिक अनुभव कराएगी।


