शिवपुरी। जनपद पंचायत बदरवास में आज एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया, जब 13 जनपद सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा कलेक्टर शिवपुरी को सौंप दिया। वहीं सौंपे गए इस्तीफे में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मोहर सिंह पड़रिया का नाम भी शामिल है, पर उस पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं।
सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंचायत में भारी भ्रष्टाचार और मनमानी कार्यशैली हावी है, जिससे उनके क्षेत्रों का विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आज रखी गई साधारण सभा की बैठक को लेकर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि पूर्व में स्वीकृत प्रस्तावों को दोबारा चर्चा में लाना पंचायती राज एक्ट की धारा 45 के प्रावधानों का उल्लंघन है। बहुमत सदस्यों की उपस्थिति के बावजूद भी बैठक को स्थगित कर दिया गया, जिससे असंतोष और बढ़ गया। सदस्यों ने चेतावनी दी कि लगातार इस तरह की कार्यशैली से किसी दिन बड़ी घटना भी घट सकती है। इस्तीफा देने वालों में प्रमुख रूप से कृष्णभान सिंह यादव, मेहरबान यादव (पप्पू), संगीता पटेलिया, रचना शर्मा, जानकी बाई, रामवती आदिवासी, गुड्डी बाई रघुवंशी, प्रेमलता जाटव, समीक्षा यादव, नीतू यादव, रीना जाटव, हीरालाल आदिवासी, गुड्डी बाई लोधी सहित कुल 13 सदस्य शामिल हैं।