सैकड़ों सागौन के पेड़ काटकर बॉर्डर पार बेचे, ग्रामीण बोले- वन विभाग करता है सिर्फ दिखावटी कार्रवाई
शिवपुरी। पोहरी की सब रेंज के इंदुरखी जंगलों में सागौन की कटाई अब जंगलराज की कहानी बन चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्थान के माफिया खुलेआम जंगल में घुसकर पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला रहे हैं, लेकिन वन विभाग की आंखें मानो पट्टी से बंधी हों।
लोगों का कहना है कि विभाग कभी-कभार दो-चार पेड़ जब्त कर फोटो खिंचवाता है और फाइल बंद कर देता है, लेकिन असली माफिया चैन से सैकड़ों पेड़ काटकर बॉर्डर पार बेच रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर हो रही लकड़ी की तस्करी के बावजूद विभाग को भनक क्यों नहीं लगती, जबकि ग्रामीण रोज देख रहे हैं? ग्रामीणों का तंज कसते हुए कहा कि माफिया पेड़ काटते हैं, हम डर से चुप रहते हैं, लेकिन विभाग के लोग सिर्फ कार्रवाई का ढोल पीटते हैं। असली खेल तो सेटिंग-गेटिंग का है। रेंजर और डीएफओ भले ही जांच और कार्रवाई का भरोसा दे रहे हों, लेकिन कटे पड़े पेड़ों की ढेरियां खुद गवाही दे रही हैं कि जंगल की असली पहरेदारी कौन कर रहा है माफिया या विभाग?
2024 में पोहरी रेंज के इंदुरखी बीट के प्लांटेशन में लग चुकी है आग, 3-4 हेक्टेयर में फैली थी लपटें
पोहरी रेंज के इंदुरखी गांव पास वन विभाग के प्लांटेशन में 2024 में अज्ञात कारणों से आग लग चुकी है। चौकी पर कोई वनकर्मी मौजूद न होने से लपटें फैल गईं थीं। ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। करोड़ों खर्च कर तैयार किए गए इस प्लांटेशन के हजारों पौधे झुलस गए थे।


