जिपं अध्यक्ष पति अमित यादव का पलटवार, आरोप निराधार, अब कोर्ट में मानहानि का दावा करूंगा

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
जिला पंचायत अध्यक्ष पति अमित यादव ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बदरवास के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं।

अमित यादव ने स्पष्ट कहा कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक मंच से मेरा नाम लेकर बिना किसी तथ्य के आरोप लगाता है, तो मैं इसे कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं आरोप लगाने वालों के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा करूंगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिला पंचायत अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार प्राप्त ही नहीं हैं, ऐसे में कमीशन या लेन-देन का सवाल ही पैदा नहीं होता। अमित यादव का कहना है कि जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह पंचायत का पंच तक नहीं है, फिर भी कुछ जनपद सदस्यों को साथ लेकर झूठ फैलाने का काम कर रहा है। इस पूरे मामले ने बदरवास की राजनीति में हलचल मचा दी है। जहां एक तरफ आरोप लगाने वालों ने सवाल उठाकर सियासी माहौल गर्मा दिया, वहीं अमित यादव के पलटवार और कोर्ट जाने की चेतावनी से अब टकराव और गहराने के आसार नजर आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top