शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के गरेठा गांव को आज केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने विकास की एक और सौगात दी। बुधवार को उन्होंने 2.19 करोड़ रुपए की लागत से बने नवीन बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को तोहफा दिया। गरेठा में बिजली उपकेंद्र का शुभारंभ ग्रामीणों के लिए एक नई सुबह लेकर आया है, जो आने वाले वर्षों में विकास की रफ्तार को और तेज करेगा।
लोकार्पण अवसर पर जनप्रतिनिधि और हजारों ग्रामीण मौजूद रहे। सिंधिया ने कहा कि यह उपकेंद्र केवल बिजली का ढांचा नहीं, बल्कि विकास की नई राह का आरंभ है। यह किसानों, युवाओं और उद्योगों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
हजारों परिवारों को मिलेगा लाभ
इस बिजली उपकेंद्र से अब क्षेत्र में सुचारु और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित होगी। बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या खत्म होगी। किसानों की सिंचाई, विद्यार्थियों की पढ़ाई और व्यापार-उद्योग को नई ताकत मिलेगी।
डबल इंजन सरकार का संकल्प: हर घर तक सुविधा
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएँ सीधे जनता तक पहुँच रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और उद्योग क्षेत्र में भी जल्द नई परियोजनाएँ मूर्त रूप लेंगी।


