इंदार पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने वाले फरार पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
इंदार थाना पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में फरार चल रहे पिता-पुत्र को आखिरकार दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में घनश्याम कोरी पुत्र चैतराम कोरी उम्र 62 वर्ष और महेश कोरी पुत्र घनश्याम कोरी उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम आरी थाना इंदार। पुलिस ने दोनों को पकड़कर बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया।

इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया के अनुसार, 30 मार्च 2025 को ग्राम आरी निवासी दिनेश कोरी पुत्र बाबू कोरी उम्र 22 वर्ष गंभीर हालत में थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी दिनेश कोरी ने बताया कि आरोपी घनश्याम और महेश कोरी ने उसे गालियाँ दीं और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। उसकी मेडिकल रिपोर्ट में भी धारदार हथियार से चोट की पुष्टि हुई, जिसके बाद मामला अपराध क्रमांक 68/25 धारा 296, 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस में दर्ज किया गया था। बाद में घटना की गंभीरता को देखते हुए इसमें धारा 118(2) बीएनएस भी जोड़ी गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले में बढ़ते गंभीर अपराधों पर सख्ती दिखाते हुए फरार आरोपियों को जल्द पकडऩे के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना इंदार पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, प्रआर. रवि कन्नौजी, आर. बृजेश कुमार और आर. नेपालसिंह भील की सराहनीय भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top