17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार

MP DARPAN
0

महिलाओं की सेहत के लिए ऐतिहासिक पहल


शिवपुरी।
मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं की सेहत और सशक्तिकरण को समर्पित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम भैसोला से करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण जिला स्तर पर बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले की प्रत्येक शासकीय स्वास्थ्य संस्था—जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं की कैंसर (स्तन, ओरल, सर्वाइकल, गर्भाशय ग्रीवा), एनीमिया, क्षय रोग, सिकल सेल रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गर्भावस्था संबंधी जाँच सहित स्त्री रोग, नेत्र, त्वचा, ईएनटी, दंत एवं मानसिक रोगों की जांच और उपचार की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही किशोरियों और महिलाओं के लिए टीकाकरण, परामर्श एवं पोषण संबंधी जागरूकता भी दी जाएगी। सीएमएचओ ने बताया कि आवश्यकता अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकीय दल मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से भेजे जाएंगे तथा पंजीबद्ध निजी चिकित्सकों का सहयोग भी लिया जाएगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top