शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र स्थित नरेंद्र नगर शनिवार की रात चोरी की दो बड़ी वारदातों से दहल उठा। दोनों घटनाओं में चोरों ने एक जैसी तरकीब अपनाते हुए पहले घर में खिड़की उखाड़ी, फिर परिजनों को बाहर से कमरे में बंद कर दिया और अलमारियों से लाखों रुपए के जेवर-नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
पहली वारदात विवेक राठौर के घर में हुई। चोर रसोई की खिड़की से भीतर घुसे और विवेक सहित भाइयों के कमरों की बाहर से कुंडी जड़ दी। इसके बाद वे विनोद की मां के कमरे तक पहुंचे और अलमारी तोड़कर करीब 12 तोला सोना, ढाई किलो चांदी व 80 हजार नकदी ले गए। सुबह पड़ोसियों की मदद से कमरे खुलने पर चोरी का पता चला। परिजनों का दावा है कि चोरों ने नशीला स्प्रे किया था, क्योंकि सभी का सिर भारी था। दूसरी वारदात नीरू तोमर के घर हुई। उनकी पत्नी और बच्चे ग्वालियर गए थे, घर पर वे अकेले थे। चोरों ने बाहर से उनके कमरे की कुंडी बंद की और दूसरे कमरे से 20 हजार नकदी, सोने की चेन, दो अंगूठियां, एक हार व चार चूड़ियां चुरा ले गए। सुबह 4 बजे नीरू ने खुद को कमरे में बंद पाया, पड़ोसियों की मदद से कुंडी खुलवाने के बाद वारदात का खुलासा हुआ। सूचना पर फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ले में घटनाओं से दहशत का माहौल है।