नरवर पुलिस ने 48 घंटे में किया हत्या का खुलासा: पुत्र ने साले के साथ मिलकर पिता की कुल्हाड़ी से की हत्या

MP DARPAN
0

दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजह बनी संपत्ति का लालच



शिवपुरी।
नरवर थाना पुलिस ने हत्या के सनसनीखेज मामले का महज़ 48 घंटे में पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के अपने ही बेटे ने अपने साले के साथ मिलकर की। 

नरवर थाना प्रभारी विनय यादव के अनुसार, जांच में सामने आया कि आरोपी पुत्र घनसुन्दर कुशवाह उम्र 21वर्ष अपनी मां की पैतृक जमीन हड़पना चाहता था। जब पिता इमरतलाल कुशवाह उम्र 50 वर्ष ने इसका विरोध किया तो घनसुन्दर ने अपने साले अंकित कुशवाह के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। 1 सितंबर को दोनों आरोपी पिता इमरतलाल को सुनसान इलाके में ले गए। पहले उन्हें शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी और शव को गोलखांद दरगाह के पास सतनवाड़ा रोड पर फेंक दिया। शुरुआत में बेटे ने ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और अज्ञात लोगों पर शक जताया। लेकिन पुलिस की सूक्ष्म जांच, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर शक उसी बेटे और साले पर गया। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, एएसपी संजय मुले के मार्गदर्शन और एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की। इस खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय यादव, उनि जूली तोमर, उनि लक्ष्मण सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, सउनि राधाकृष्ण बंजारा, प्र.आर. सुनील भार्गव, प्रधान आरक्षक हरीकिशन यादव, प्रधान आरक्षक हरिशंकर यादव, आरक्षक गौरव जाट, रामवीर सिंह, भोले सिंह, सलमान खाँन, परमाल, अजय गुर्जर, म.आर. कीर्ती मौर्य और आरक्षक चालक राजबहादुर की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top