शिवपुरी। महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की सशक्तता को केंद्र में रखकर शिवपुरी जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक एक बड़ा स्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के इस विशेष अभियान के तहत 290 स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे, जिनमें से 33 शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक ग्रामीण अंचलों तक पहुँचकर महिलाओं को परामर्श और उपचार देंगे। अभियान का शुभारंभ जिला मुख्यालय पर मेगा स्वास्थ्य शिविर और ब्लड डोनेशन कैंप से किया जाएगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में इस पूरे अभियान की तैयारियाँ जोरों पर हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला से लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर तक हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ और शिविर आयोजित होंगे। हर विकासखंड में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाए जाएंगे। विशेषज्ञ डॉक्टर सीधे गाँवों तक जाकर इलाज देंगे। आधुनिक जांच, उपचार और परामर्श की सुविधा भी रहेंगी। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार होगा।
शिविरों का आयोजन
17 सितम्बर को जिला चिकित्सालय शिवपुरी, सीएचसी खनियाधाना
18 सितम्बर सीएचसी कोलारस, सीएचसी नरवर
19 सितम्बर को सीएचसी पिछोर, पीएचसी दिनारा
20 सितम्बर को सीएचसी बदरवास, पीएचसी सिरसौद
21 सितम्बर को पीएचसी गढ़, पीएचसी झिरी
22 सितम्बर को पीएचसी मुहारी, पीएचसी अमोलपठा
23 सितम्बर को पीएचसी बामौर कलां, पीएचसी मगरोनी
24 सितम्बर को पीएचसी खोड़, पीएचसी सोनहर
25 सितम्बर को पीएचसी भौंती, पीएचसी मुढेरी
26 सितम्बर को पीएचसी खतौरा, सीएचसी पोहरी
27 सितम्बर को पीएचसी रन्नौद, सीएचसी करैरा
28 सितम्बर को पीएचसी अचरोनी, सीएचसी बैराड़
29 सितम्बर को पीएचसी खरैह, पीएचसी गाजीगढ़
30 सितम्बर को पीएचसी लुकवासा, सीएचसी सतनवाड़ा
1 अक्टूबर को पीएचसी खरई, पीएचसी छर्च
2 अक्टूबर को पीएचसी मनपुरा, पीएचसी सुभाषपुरा, पीएचसी तानपुर