शिवपुरी जिले में किसानों को राहत : चंबल कंपनी से मिला डीएपी का नया स्टॉक, 17 सितम्बर से होगा वितरण

MP DARPAN
0

शिवपुरी। किसानों को अब खाद की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। जिले को आज मंगलवार को चंबल कंपनी की डीएपी खाद की बड़ी खेप प्राप्त हुई है। शिवपुरी रैक प्वाइंट पर पहुँची इस खेप से जिले को कुल 887 मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध हुआ है।

आवंटन व्यवस्था

डबल लॉक गोदामों को – 575 मै.टन

मार्केटिंग सोसायटी को – 60 मै.टन

निजी थोक विक्रेताओं को – 229 मै.टन

डबल लॉक गोदामों में मार्कफेड शिवपुरी को 150, करैरा को 75, पिछोर को 100 और बदरवास, कोलारस व पोहरी को 75-75 मै.टन खाद मिला है। वहीं विपणन सहकारी संस्था मर्यादित बैराढ को 60 मै.टन का आवंटन किया गया है।

निजी विक्रेताओं को वितरण

नरवर, खनियाधाना, पिछोर, बदरवास, कोलारस और शिवपुरी के नामी थोक विक्रेताओं को भी विभिन्न मात्रा में खाद मिला है। इनमें मां कालका ट्रेडर्स, गोयल कृषि सेवा, अल्का एजेंसी, विवेक ट्रेडर्स, अमन ट्रेडिंग कंपनी, विशम्भर दयाल भौंती, शिवकृपा इंटरप्राइजेज, गिर्राज ट्रेडिंग कंपनी, जैन इंटरप्राइजेज सहित कई विक्रेताओं को स्टॉक दिया गया है।

17 से किसानों को मिलेगा खाद

कलेक्टर के आदेश पर 17 सितम्बर से सहकारी संस्थाओं और निजी विक्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों को यह खाद उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है।

कलेक्टर की सख्त चेतावनी

यदि कोई निजी विक्रेता कालाबाजारी करता पाया गया या अधिक दर पर खाद बेचने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम (ECA) के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

किसानों से अपील

कलेक्टर ने सभी कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि वे खाद लेने जिला स्तर पर न आकर अपने नजदीकी सहकारी संस्था या विक्रय केन्द्र से ही खाद प्राप्त करें। जिले में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और किसान आवश्यकता अनुसार खाद उठा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top