शिवपुरी। जनसुनवाई एक बार फिर आमजन की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम साबित हुई। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने नागरिकों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और तत्काल निराकरण करते हुए एक आदिवासी महिला को न्याय दिलाया।
खनियांधाना परियोजना के आदिवासी मोहल्ला आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका पद पर चयनित सुमित्रा आदिवासी ने कलेक्टर को बताया कि चयनित होने के बावजूद उसे ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही थी और उससे अवैध रूप से रुपए की मांग की जा रही थी। शिकायत सुनते ही कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी से फोन पर चर्चा की और मौके पर ही उसका नियुक्ति आदेश मंगवाकर जनसुनवाई में सुमित्रा को सौंप दिया। आदेश हाथों में मिलते ही सुमित्रा की आंखों में खुशी झलक उठी और उसने कलेक्टर को धन्यवाद कहा। इस अवसर पर जनसुनवाई में आए कुल 250 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन के सीमांकन, बिजली बिल सुधार, बीपीएल सूची, नामांकन, बंटवारा, रास्तों से अतिक्रमण हटाने और नालियों की सफाई जैसे मामलों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, एसडीएम आनंद राजावत, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


