गुना। नाबालिग किशोरियों को ब्लैकमेल कर जबरन पैसे ऐंठने वाले आरोपी को गुना पुलिस ने राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि गुना पुलिस महिला एवं नाबालिगों के खिलाफ अपराधों को लेकर शून्य सहिष्णुता की नीति पर काम कर रही है।
दरअसल, 22 अगस्त 2025 को 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने केंट थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि वह कोटा राजस्थान में पढ़ाई करती है। वहीं उसका परिचित दीपक सिंह मेहता निवासी श्रीनाथपुरम कोटा ने वीडियो कॉल के दौरान उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे। आरोपी ने इन्हीं फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अब तक 2.70 लाख रुपये वसूल लिए और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बना रहा था। 21 अगस्त को भी आरोपी ने किशोरी को कॉल कर पुनः पैसे की मांग की और धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर केंट थाना पुलिस ने आरोपी दीपक मेहता के खिलाफ अप.क्र. 811/25 धारा 308(2), 77 बीएनएस, आईटी एक्ट की धारा 66 और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की मदद से पुलिस को सफलता मिली और टीम ने कोटा पहुंचकर आरोपी दीपक सिंह मेहता उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप कुमार भार्गव के साथ उपनिरीक्षक रसना सिकरवार, सउनि बलवीर सिंह और आरक्षक विकास राजपूत की विशेष भूमिका रही।


