शिवपुरी। फतेहपुर इलाके से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। 21 वर्षीय हफिसा शाक्य की शादी को अभी महज छह महीने ही हुए थे। सपनों और उम्मीदों से सजी नई जिंदगी शुरू ही हुई थी कि सोमवार को उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला।
मायके वालों का आरोप है कि शादी में 5 लाख रुपए दहेज देने के बाद भी पति आकाश शाक्य और ससुराल पक्ष अतिरिक्त पैसों की मांग कर हफिसा को प्रताडि़त करते रहे। रविवार रात जब वह मौसी के घर पटा कार्यक्रम में गई थी, तो शराब के नशे में पहुँचे पति ने ज़बरदस्ती उसे अपने साथ ले जाने की जिद की। रास्ते में और घर पहुँचने के बाद भी उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। सुबह पहले तो पति ने झगड़े की बात बताई और चंद मिनट बाद दोबारा फोन कर उसकी फांसी से मौत की खबर दी। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है जिसे ससुराल पक्ष ने अंजाम दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


