3 साल से फरार 8 हजार का इनामी दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के गंभीर प्रकरण में फरार चल रहे रामहेत आदिवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी पर 3 साल पहले नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोप था और उसे पकडऩे के लिए 8000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

जानकारी के अनुसार दिनांक 11.11.2022 को फरियादी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को आरोपी रामहेत आदिवासी बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। मामले की विवेचना के दौरान पीडि़ता के कथनों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 3 साल से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अमन राठौड़ ने इनाम घोषित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने टीम बनाकर लगातार दबिश दी। दिनांक 07.09.2025 को आरोपी रामहेत आदिवासी को पोहरी बस स्टैंड, शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में सुमित शर्मा, मुरारी यादव, प्र.आर. 797 संतोष बैश, आर अजय यादव, बृजेश जादौन,दीपक तिवारी और अंकित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top