देहात पुलिस ने जुआ खेलते 6 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा, 6750 रूपए नगदी सहित ताश की गड्डी बरामद

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिलेभर में जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आज मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र मावई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोमिन मोहल्ला, पुरानी शिवपुरी स्थित गफ्फार खाँन के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से 6 व्यक्तियों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों में गफ्फार मोहम्मद, जमील, लक्ष्मीनारायण राठौर, जावेद खाँन, प्रदीप बाथम एवं साबिर अली शामिल हैं। पुलिस ने मौके से एक ताश की गड्डी व 6,750 रूपए नगदी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 329/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र मावई, प्र.आर. सुरेन्द्र दुबे, प्र.आर. केशव सिंह, प्र.आर. देवेन्द्र सेन, आर. बासुदेव यादव, आर. राघवेन्द्र रावत, आर. मिथुन कुशवाह, आर. रिंकू शाक्य एवं चालक ऋषभ करारे की विशेष भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top