भोपाल। रविंद्र भवन का माहौल रविवार को साहित्य और संगीत की मधुर सरगम से सराबोर रहा, जब लेखक सत्येंद्र साहू की बहुप्रतीक्षित पुस्तक “ने करो 8” का भव्य विमोचन हुआ। यह गरिमामय आयोजन बुंदेली समागम के अंतर्गत हुआ, जहां मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह और बुंदेली बौछार के डायरेक्टर सचिन चौधरी ने मंच से पुस्तक का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्य और संगीत प्रेमियों, बुंदेली कलाकारों और बुंदेलखंड से आए प्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लेखक सत्येंद्र साहू ने बताया कि “ने करो 8” नकारात्मक सोच को सकारात्मकता की ओर मोड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में गलत काम ने करो, घमंड ने करो, लालच ने करो जैसे विषय समाज को दिशा देने का संदेश देते हैं। यह पुस्तक कलम के माध्यम से बदलाव की छोटी लेकिन मजबूत कोशिश है। इस श्रृंखला की अब तक सात किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और यह आठवां संस्करण लेखक के बालसखा व कटनी क्राइम ब्रांच के टी.आई. संदीप अयाची के सौजन्य से प्रकाशित हुआ है। पुस्तक का कवर आशुतोष वर्मा और बैक कवर नेहा साहू ने डिजाइन किया है। विमोचन समारोह में अभिषेक वर्मा, पी.एस. बुंदेला, आर.के. शर्मा, कृष्णा पटेल, सुरेश पटेल, विनय असाटी, ऋषि परिहार, शंकर गौतम, निखिल गुप्ता, बालकिशन साहू, विजय यादव समेत अनेक गणमान्य व कलाकार उपस्थित रहे। सभी ने लेखक को शुभकामनाएं देते हुए इस रचनात्मक पहल की सराहना की। सत्येंद्र साहू ने यह भी घोषणा की कि पाठकों के उत्साह और स्नेह से प्रेरित होकर “ने करो ~9” संस्करण भी जल्द ही प्रकाशित होगा, जिसका भव्य विमोचन 26 अक्टूबर को रविंद्र भवन, भोपाल में प्रसिद्ध गीतकार समीर अनजान थेके हाथों होगा।