नैनीताल, नीमकरौली और हिमाचल क्षेत्र की यात्रा पर रहा वाहन
शिवपुरी। नगरपालिका परिषद शिवपुरी के पार्षदों ने जिला कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन सौंपते हुए नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि हाल ही में परिषद में घोटाले को लेकर विवाद और अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट के बीच अध्यक्ष ने नगरलिका का वाहन एमपी 06 टी 1195 शासन-प्रशासन की अनुमति लिए बिना ही करीब दो सप्ताह तक शहर से बाहर उपयोग किया।
पार्षदों का कहना है कि इस अवधि में अध्यक्ष पार्षदों के साथ नैनीताल, नीमकरौली और हिमाचल क्षेत्र की यात्रा पर रहीं। इस दौरान उन्होंने न तो किसी अधिकारी को चार्ज दिया और न ही प्रशासन से कोई अनुमति ली। आरोप है कि वाहन निजी उपयोग में ले जाने से नगरपालिका के नियमित कार्य, कर्मचारियों के वेतन भुगतान और आम नागरिकों के जरूरी कामकाज ठप पड़ गए, जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पार्षदों ने आरोपों से संबंधित फोटो व आवेदन भी संलग्न किए हैं। उनका कहना है कि इस तरह की अनियमितता से न केवल नगरपालिका बल्कि शासन-प्रशासन की छवि भी धूमिल होती है और जनता के बीच गलत संदेश जाता है। पार्षदों ने जिलाधीश से इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।