आईटीबीपी शिवपुरी में शुरू हुई अंतर सीमांत तकनीकी प्रतियोगिता, जवान दिखाएंगे संचार नेटवर्किंग की दक्षता

MP DARPAN
0

मुख्य अतिथि उप-महानिरीक्षक महेश कलावत ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ 

शिवपुरी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान शिवपुरी में आज से अंतर सीमांत कंप्यूटर जागरूकता एवं युद्ध संचार आवश्यकता हेतु सामरिक नेटवर्क की स्थापना (Computer Awareness एवं Establishment of Tactical Network for Combat Communication Requirement) विषय पर आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 9 से 12 सितम्बर तक चलेगी। उद्घाटन समारोह आईटीबीपी के मिल्खा सिंह ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि उप-महानिरीक्षक (संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) महेश कलावत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर सेनानी राजेश कुमार एवं सेनानी पीयूष कुशवाहा सहित संस्थान एवं दूरसंचार वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, हिमवीर तथा देशभर के विभिन्न सीमांत मुख्यालयों से आए प्रतिभागी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि उप-महानिरीक्षक (संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) महेश कलावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य जवानों में तकनीकी दक्षता बढ़ाना और आधुनिक युद्ध संचार प्रणाली के प्रति सजगता विकसित करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से बिना किसी भेदभाव के, खेल की सच्ची भावना और निष्पक्षता के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की। साथ ही निर्णायकों एवं अधिकारियों से पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता संपन्न कराने का आग्रह किया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के दौरान आईटीबीपी के विभिन्न सीमांत मुख्यालयों से आए जवान तकनीकी क्षमता और संचार नेटवर्किंग की श्रेष्ठता प्रदर्शित करेंगे। शिवपुरी इन दिनों देश की सीमा सुरक्षा बल की तकनीकी क्षमता और प्रतिस्पर्धी भावना का केंद्र बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top