जनमन आवास पर प्रशासन का अल्टीमेटम, अब नहीं चलेगी ढिलाई

MP DARPAN
0

नरवरिया ने पिछोर में लगाई चौपाल, बिरसा मुंडा की शपथ दिलाकर ग्रामीणों को कराया वचनबद्ध


शिवपुरी।
जनमन आवास योजना अब प्रशासन की प्राथमिकता में नंबर-1 पर है। जिला पंचायत शिवपुरी के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन.एस. नरवरिया ने स्पष्ट कहा कि इस योजना में किसी भी स्तर पर ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनपद पंचायत पिछोर में देर रात लगाई गई चौपाल में नरवरिया ने ग्रामीणों को योजना की सफलता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एवीएन नोडल अधिकारी विवेक कुमार लोधी भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने मिलकर ग्रामीणों को भगवान बिरसा मुंडा की शपथ दिलाई और वचन लिया कि स्वीकृत जनमन आवास समय पर पूरे होंगे। योजना में पहले चरण की किस्तों में गड़बड़ी और सुस्ती सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन पहले ही कई रोजगार सहायकों, सचिवों और नोडल अधिकारियों को नोटिस थमा चुके हैं। अब चौपालों के जरिए ग्रामीणों को भी जागरूक कर जिम्मेदारी तय की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top