पिता के सपनों को बेटे ने दिया जीवन, खजूरी में 9 सितंबर को लगेगा स्वास्थ्य शिविर

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पिता का सपना बेटे ने अपने कर्मों से साकार कर दिखाया। ग्राम खजूरी निवासी स्व. प्रेमनारायण दुबे का सपना था कि उनका बेटा चिकित्सक बने और जरूरतमंदों की सेवा करे। जीवनकाल में यह सपना अधूरा रह गया, लेकिन उनके छोटे बेटे डॉ. दीपेंद्र दुबे ने पिता के आशीर्वाद से इसे पूरा किया और आज शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

अपने पिता की पुण्यतिथि 9 सितंबर को डॉ. दीपेंद्र ने उनकी स्मृति को जनसेवा से जोड़ने का फैसला किया है। इसी क्रम में वे अपने गृह ग्राम खजूरी में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने जा रहे हैं। इस शिविर में डॉ. दीपेंद्र के साथ विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। मरीजों को जांच, परामर्श के साथ-साथ दवाएं भी बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी। दुबे परिवार ने खजूरी और आसपास के ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सेवा शिविर का लाभ उठाएं और स्व. प्रेमनारायण दुबे के सपने को सार्थक बनाने में सहभागी बनें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top