सच्ची खेल भावना और अनुशासन ही आईटीबीपी की असली पहचान : उपमहानिरीक्षक कलावत

MP DARPAN
0

आईटीबीपी संचार संस्थान शिवपुरी में संपन्न हुई अंतर-सीमांत प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला गौरव सम्मान

शिवपुरी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान शिवपुरी में 9 से 12 सितम्बर 2025 तक आयोजित अंतर-सीमांत कम्प्यूटर जागरूकता और लड़ाकू संचार आवश्यकता के लिए सामरिक नेटवर्क की स्थापना प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को भव्य समारोह के साथ हुआ। समारोह की अध्यक्षता उप महानिरीक्षक महेश कलावत ने की। इस अवसर पर सेनानी राजेश कुमार सहित संस्थान एवं दूरसंचार वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, हिमवीर तथा विभिन्न सीमांत मुख्यालयों से आए प्रतिभागी मौजूद रहे।

समापन समारोह में सभी टीमों ने अनुशासन और उत्साह से परिपूर्ण भव्य मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। निर्णायक मंडल के निष्पक्ष निर्णय के बाद विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से दोनों प्रतियोगिताओं से चयनित एक-एक प्रतिभागी को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी घोषित कर स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। मुख्य अतिथि श्री कलावत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सच्ची खेल भावना और अनुशासन ही आईटीबीपी की असली पहचान है। यह प्रतियोगिताएँ न सिर्फ क्षमता का परीक्षण हैं, बल्कि भाईचारे और प्रोफेशनलिज्म को भी मजबूती देती हैं। कार्यक्रम का समापन निर्णायक मंडली, अम्पायर और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ। यह प्रतियोगिता शिवपुरी में संचार और तकनीकी दक्षता की दिशा में नया मील का पत्थर साबित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top